लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटे तीन जिलों के अफसर, जानिए क्या हुई चर्चा
तीन जिलों के पुलिस अधिकारियों ने ऐसे बनाई है रणनीति
जेल से रिहा हुए नक्सलियों पर नजर रखने की मंत्रणा
जनता के बीच साफ सुथरी छवि कायम रखें
चंदौली जिले के थाना नौगढ़ में आगामी लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बुधवार को स्थानीय थाना के सभागार में तीन जनपदों के पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें बिहार के अलावा चंदौली, सोनभद्र व मिर्जापुर के पुलिस अधिकारी शामिल हुए। उन्होंने नक्सली मूवमेंट से निबटने व जेल से रिहा हुए नक्सलियों की निगरानी के लिए साझा रणनीति बनाई।
आपको बता दें कि एसडीएम आलोक कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) सुखराम भारती की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीमावर्ती थानों के एसओ को बेहतर समन्वय बनाने व सूचनाओं के आदान-प्रदान पर बल दिया गया। एएसपी नक्सल ने कहा कि पूर्व नक्सलियों को विकास की धारा में जोड़ना बेहद जरूरी है। पुलिस को आपसी तालमेल बनाकर प्रभावी नियंत्रण रखना चाहिए। लोगों के बीच में जाकर पुलिस की साफ-सुथरी छवि को कायम रखें ताकि लोग कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग कर सकें।
एसडीएम आलोक कुमार ने भूमि संबंधी विवाद को लंबित नहीं होना बताया वहीं वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान को लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही धमकी और धमकी के स्रोत की पहचान करने, अनुचित प्रभाव के माध्यम से अपराध शुरू करने की संभावना वाले लोगों के नाम की पहचान और समुदाय के भीतर संपर्क बिंदु की पहचान करने को कहा गया, ताकि ऐसी घटनाओं से संबंधित जानकारी को तुरंत ट्रैक किया जा सके।
तय किया गया कि बिहार बॉर्डर व चंदौली, सोनभद्र व मीर्जापुर के पुलिस अधिकारी नक्सल गतिविधियों की सूचनाओं का आपस में आदान-प्रदान करें। इस मौके पर चुनार के सीओ रामानंद राय, सीओ नक्सल कृष्ण मुरारी शर्मा, पीएसी 148 बटालियन के डीसी कंटिजेंट झांसी प्रमोद यादव, नक्सली से सोनभद्र विष्णु यादव, अशोक थाना चांद बिहार संजीव मुर्मू, निरीक्षक नक्सली मिर्जापुर चक्रधारी ओझा, थाना प्रभारी नौगढ विमलेश कुमार मौर्य, थानाध्यक्ष चकरघट्टा सुधीर कुमार सहित एलआइयू सहित बेसिक शिक्षा चिकित्सा पीडी वह विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।