नौगढ़ में खेत में लगी आग, 4 बीघे गेंहू की खड़ी फसल जलकर राख, ग्रामीण कर रहे मुआवजे की मांग 
 

नौगढ़ तहसील के अन्तर्गत आने वाले ग्राम सभा बरबसपुर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। जिसकी चपेट में आने से अलीन पुत्र मुहम्मद की चार बीघे गेंहू की खड़ी फसल जल कर नष्ट हो गयी। 
 

ग्राम सभा बरबसपुर में अज्ञात कारणों से आग

चार बीघे गेंहू की खड़ी फसल जल कर नष्ट

चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील के अन्तर्गत आने वाले ग्राम सभा बरबसपुर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। जिसकी चपेट में आने से अलीन पुत्र मुहम्मद की चार बीघे गेंहू की खड़ी फसल जल कर नष्ट हो गयी। 

ग्रामीणों के अनुसार आज सुबह उनके द्वारा खेतों में धुआं उठते देख मौके पर पहुंचे गया तो उनके द्वारा देखा गया कि खेत में आग लगी हुई है। जिसको देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, वहीं ग्रामीणों द्वारा खेत में लगी आग पर काबू पाने के लिए घरों से बाल्टी में पानी भरकर आग पर काबू पाए जाने का प्रयास किये जाने लगा किंतु आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि उसकी चपेट में आने से पास में स्थित रिहायशी मकान भी जलकर राख हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा आग लगी पर काबू पाया गया, तब तक किसानों को हजारों रुपए का नुकसान हो गया। 

आपको बता दें कि गर्मी के दिनों में नौगढ़ क्षेत्र के तमाम गांव जंगलों में अज्ञात कारणों से लग रही आज से अब तक कई घर जल चुके हैं तथा खेतों में आग लगने के कारण गेहूं की खड़ी फसल भी आग की चपेट में आने से नष्ट हो चुकी है।

इस दौरान गांव व फसलों में लग रही आग को लेकर स्थानीय लोगों ने तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग की तथा कहा कि आग लगने के कारण हम किसानों को बहुत ही आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ रहा है। फसल नष्ट हो जाने के कारण हम लोगों को खाने पीने की समस्याएं आ रही है तथा घर जल जाने के कारण रहने का प्रबंध करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।