मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 40 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे, 37 ने लिए फेरे- कुबूल है

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत ब्लॉक नौगढ़ परिसर में बुधवार को क्षेत्र के 40 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंध गए इसमें 37 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लिए तो 3 जोड़ों ने बोला निकाह कुबूल है….! अतिथियों के द्वारा नव दंपतियों को आशीर्वचन और दुआओं से
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत ब्लॉक नौगढ़ परिसर में बुधवार को क्षेत्र के 40 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंध गए इसमें 37 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लिए तो 3 जोड़ों ने बोला निकाह कुबूल है….!

अतिथियों के द्वारा नव दंपतियों को आशीर्वचन और दुआओं से नवाजा गया उपहार स्वरूप ₹10 हजार रुपए के कपड़े, सूटकेस और गहने दिए गए। खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने बताया कि कन्या के बैंक अकाउंट में 35 हजार रुपए भेजे जाएंगे।

ब्लॉक नौगढ़ में सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शारदा प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीब व निर्धन कन्याओं की सामूहिक शादी कराना एक बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है। विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी नौगढ़ सुदामा सिंह यादव ने बताया कि सभी कन्याओं की शादी में चांदी की पाजेब, मीना, चुटकी, 5 सेट बर्तन, बैग , कंबल वर- वधु को कपड़े व ब्रांडेड मोबाइल का सेट दिया जा रहा है।

इस दौरान हिंदू कन्याओं की शादी में आए पंडित गुप्तेश्वर पांडे ने हिंदू जोड़ों का विधि विधान के साथ विवाह कराया तो मुस्लिम जोड़ों का मौलवी सलीम ने निकाह पढ़ाया। नव विवाहित जोड़ों के ऊपर अतिथियों और अन्य लोगों ने गुलाब का फूल बरसाकर उन्हें शुभकामनाएं दीया।

शादी समारोह के इस मौके पर ब्लाक प्रमुख नौगढ़ के प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू, एडीओ समाज कल्याण आरपी मौर्य , केशव प्रसाद, यशवन्त सिंह यादव, अनुरूध्द सिंह यादव, मनीष गहरवार, मणिकर्णिका कोल, सुनील गुप्ता, रफ्फुदिन, रिंकु यादव, मोहनराम, ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिव समेत सैकडो़ कि संख्या में घर के अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रामनाथ द्वारा किया गया।