NCERT की पहल: नौगढ़ में 5 दिवसीय पुस्तक व गणित मेला सम्पन्न

उन्होंने आशा जताई कि शिक्षक अपने विद्यालयों में इस प्रशिक्षण से मिले अनुभव का उपयोग करके बच्चों की पढ़ाई को और अधिक सहज व आनंददायक बनाएंगे।
 

5 दिवसीय मेला शिक्षा को प्रभावी बनाने पर केंद्रित

शिक्षकों को मिली नई तकनीक और सीखने की रणनीति

बच्चों के लिए पढ़ाई को आनंददायक बनाने पर जोर

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में शिक्षा को आनंदमय और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एनसीईआरटी की ओर से आयोजित पांच दिवसीय पुस्तक एवं गणित मेला संपन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर में शिक्षकों को नवीन शिक्षण संसाधनों और तकनीकों की जानकारी दी गई, ताकि वे कक्षा-कक्ष को रोचक और बच्चों के लिए उपयोगी बना सकें।

मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी लालमणि राम ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह का प्रशिक्षण शिक्षकों को दक्ष बनाता है और विद्यार्थियों के बीच बुनियादी कौशल के विकास में सहायक सिद्ध होता है। उन्होंने आशा जताई कि शिक्षक अपने विद्यालयों में इस प्रशिक्षण से मिले अनुभव का उपयोग करके बच्चों की पढ़ाई को और अधिक सहज व आनंददायक बनाएंगे।

पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को निपुण भारत मिशन के तहत नई पठन-पाठन रणनीतियों, गणितीय अवधारणाओं की समझ बढ़ाने की तकनीक, पुस्तक आधारित गतिविधियों और कक्षा-कक्ष में रचनात्मक वातावरण बनाने के तरीकों पर विस्तार से मार्गदर्शन मिला। विशेषज्ञों ने बताया कि आधुनिक संसाधन बच्चों में जिज्ञासा जगाने और उनकी सीखने की प्रक्रिया को गतिशील बनाने में कारगर होंगे।

प्रतिभागियों ने माना कि इस प्रशिक्षण से उन्हें न केवल पढ़ाने की नई विधियां सीखने को मिलीं, बल्कि छात्रों को बेहतर ढंग से समझाने का आत्मविश्वास भी बढ़ा है। शिक्षकों ने वादा किया कि वे अपनी कक्षा में इन तकनीकों को लागू कर बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे। इस मौके पर एआरपी संजीव कुमार, अशोक कुमार, रामराज, कंचन जायसवाल, चंदन सिंह, संदीप पाठक, राजेश कुमार, समेत अन्य शिक्षक व शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।