नौगढ़ में घूमने लगे चोर, दरवाजे से उठा ले गए 50 बोरी धान
 

चकरघटृटा थाना क्षेत्र के सोनवार क्षेत्र में चोरों ने दरवाजे पर 50 बोरे में रखे धान को पिकअप पर लादकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

नौगढ़ में घूमने लगे चोर

दरवाजे से उठा ले गए 50 बोरी धान

चंदौली जिले में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के सोनवार में नौगढ़ -सोनभद्र मार्ग पर स्थित एक घर से से देर रात अज्ञात चोरों ने 50 बोरी धान को पिकअप वाहन पर लादकर पूरा धान चुरा लिया और फरार हो गए। सूचना के बाद  पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 


आपको बता दें कि  सोनवार निवासी महमूद आलम ने तहरीर दिया है कि रात में 12 बजे के करीब जब हम उठे और बाहर आए तो देखा घर के सामने बोरे में रखा धान गायब है। एक पिकअप पर सवार कुछ लोग  हमें देख गाड़ी में बैठकर भागने लगे। महमूद ने 112 नंबर पर कॉल करने का प्रयास किया लेकिन नेटवर्क प्रभावित होने  के कारण कॉल लग नहीं पा रहा था।   सीसीटीवी कैमरा में कुछ लोगों  की तस्वीर नजर आ रही है तथा घर के सामने पिकअप खड़ी है उसी पर लादकर धान ले जाया गया है। 

महमूद आलम ने शुक्रवार को पुलिस चौकी मझगावां पर जाकर तहरीर दिया है उसने पुलिस को बताया कि  सफेद पिकअप से बोरे में रखे धान को  लादकर अमरा भगवती के रास्ते ले जाया गया है। आज उस धान को तौल कराने के लिए क्रय केंद्र पर ले जाना था लेकिन बीते रात चोरी हो जाने से अरमानों पर पानी फिर गया। थानाध्यक्ष चकरघट्टा अलख नारायण ने बताया कि चोरी का मामला अभी मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसा  है तो मामले की जांच की जाएगी।