NSS के स्वयं सेवकों ने बैंक में खुलवाए गए 65 अनपढ़ लोगों का खाते
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
आज राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओं के द्वारा 65 लोगों के खाते यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नौगढ़ में खुलवाए गए।
बौद्धिक सत्र में डॉ अजय विक्रम सिंह ( जिला नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना ,जौनपुर) ने NSS के स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा किस प्रकार समाजसेवा करते हुए NSS के माध्यम से अपने आस-पास के समाज को लाभान्वित करते हुए सबके उत्थान में सहयोग किया जा सकता है। इसके विषय मे विस्तृत व्याख्यान दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री अनुराग सिंह ने बताया कि इस मलेवर गांव में निरक्षर व्यक्तियों के 250 फार्म भरवाया तो मालूम हुआ कि कुल 301 के लगभग निरक्षर व्यक्ति हैं तो स्वयंसेवक अनुराग सिंह के द्वारा संकल्प लिया गया है कि 2 अक्टूबर 2020 तक हम सभी ड्रॉपआउट व सरकारी योजना जैसे शौचालय इत्यादि के बारे में यूज़ करने के लिए और जानकारी रखने के लिए इन्हें जागरूक कर देंगे।
प्रमुख रूप से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवक विकास, सिद्धार्थ, शिवाजी, राजकुमार, व स्वयं सेविका काजल, पूजा कुमारी, दीपशिखा, समा ने मिलकर गांव के लोगों को पूरी जानकारियां दे रही हैं और गांव के बारे में जानकारी प्राप्त करा रही हैं।
कार्यक्रम के माध्यम से सभी जानकारियां भी प्रदान करा रही हैं कार्यक्रम तीन चरण में बांटकर चला रहे हैं। पहला परियोजना इसके अंतर्गत गांव के ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं। दूसरा बौद्धिक सत्र इस सत्र में सभी ग्रामीणों को मंच के माध्यम से जानकारी प्रदान करा रहे हैं। तीसरा सांस्कृतिक सत्र इस सत्र में बालक और बालिकाएं मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम करके लोगों को बता रहे हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित डॉ तेजप्रकाश,डॉ रंजीत सिंह,श्री सुरेंद्र नाथ,धर्म चंद्र,सुरेश जयसवाल, महेंद्र केशरी एवं भारी संख्या में ग्रामीण,स्वयंसेवक/स्वयंसेविका आदि उपस्थित रहे।