नक्सल इलाके में नौगढ़ तहसीलदार व सीओ ने बांटे 750 कंबल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
नौगढ़ क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाकों में आज तहसीलदार आनंद कुमार कन्नौजिया व क्षेत्राधिकारी जगत राम कन्नौजिया तथा औद्योगिक नगर के जनरल मैनेजर व उनके साथियों के द्वारा लगभग 750 कम्बल बांटे गए।
बताया जा रहा है कि आज जमसोत, शाहपुर, पथरौल इलाके में कंबल बाटा गया है। कंबल पाने वालों में निहायत गरीब व बुजुर्ग लोग ही शामिल थे। इस गांव के लोगों ने बताया कि आज इस समय में भी इन गांवों के लोगों को सभी प्रकार की समस्याओं से जूझ ना पड़ता है। यहां समय से कोई सुविधा नहीं मिलती है। आसपास में न कोई हास्पिटल है और न ही यहां मोबाइल के नेटवर्क की सुविधा है। आज तहसील दार आनंद कुमार कन्नौजिया व नक्सल क्षेत्राधिकारी जगत राम कन्नौजिया ने इन गांवों में आज जाकर कम्बल वितरण किया व गांव के विकास कार्यों का हाल जाना।
इस गांव को परिचित कराने वाले पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र साहनी, लेखपाल चन्दन भारती तथा कानूनगो के माध्यम से कुल 750 कम्बल वितरित किए गए।