नौगढ़ के रोजगार मेले में 86 लोगों को मिली नौकरी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले नौगढ़ में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कार्यक्रम के तहत बुधवार को विकास खंड नौगढ़ के सभागार में जिला सेवायोजन विभाग के द्वारा रोजगार मेला लगाया गया।
बताते चले कि केंद्र सरकार की सबको हुनर- सबको काम योजना के तहत लगे इस मेले में नौकरी के लिए 86 युवाओं का चयन किया गया। रोजगार मेले का शुभारंभ जिला सेवायोजन अधिकारी आरपी राम ने किया, इस दौरान मेले में आए नियोक्ताओं के रूप में शिवशक्ति बायोटेक ,पोर्टिया हेल्थ केयर, वीनूथना फर्टिलाइजर ,यजाकी एसकेएस मेटल, वेस्टर्न रेफ्रिजरेशन, वर्धमान लिमिटेड, एवं हेल्थ सलूशन कंपनी के प्रतिनिधियों ने नक्सल क्षेत्र के 188 युवाओं का साक्षात्कार लिया इसमें 80 युवाओं का चयन किया गया है। इन सभी युवाओं को साहूपूरी बुलाया जाएगा।
कंपनियों के प्रतिनिधि के रूप में चंद्रपाल यादव ने बताया कि मेले में प्रतिभाग करने वाली कंपनियों में इन युवाओं को इलेक्ट्रीशियन कंप्यूटर की डाटा फीडिंग सहित अन्य रोजगार से जोड़ा जाएगा! जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार की मंशा है कि युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में रोजगार से जोड़ा जाए और योजना का लाभ उठाकर आगे बढ़े और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी नौगढ़ सुदामा सिंह यादव ,कौशल विकास मिशन के एमआईएस मैनेजर दीपेश राय ,अजय कुमार उपाध्याय ,संदीप पाल सेंटर मैनेजर मनोज कुमार, डॉक्टर राजनाथ यादव के अलावा क्षेत्र के ग्राम प्रधान और बीडीसी भी मौजूद रहे।