जानिए नौगढ़ में 21 मार्च से कहां होने जा रहा है नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ
चन्दौली जिले के तहसील नौगढ़ में दुर्गा मंदिर पोखरे पर 21 मार्च से होने जा रहे तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी को लेकर मंगलवार को डॉ कृष्ण कुमार घटक की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में गायत्री महायज्ञ के बारे में चर्चा करने के साथ शांतिकुंज हरिद्वार के प्रदीप जायसवाल ने बताया कि इस महायज्ञ में साधु महात्मा भी भाग लेंगे। बैठक में महायज्ञ के आयोजन को लेकर पदाधिकारियों का गठन किया गया।
आपको बता दें कि गायत्री महायज्ञ 21 मार्च सोमवार को शुरू होगा। प्रातः 7 बजे से कलश यात्रा और सायं काल 6 से 9 बजे तक संस्कारवान पीढ़ी युग संदेश का कार्यक्रम होगा। 22 मार्च मंगलवार को प्रातः 5 से 7 बजे तक आरती ध्यान, जप, योग और सायं काल 7 से 9 बजे तक संस्कारवान पीढ़ी युग संदेश का कार्यक्रम होगा। 23 मार्च दिन बुधवार को गायत्री महायज्ञ एवं विविध संस्कार तथा सायं काल 6 बजे से दीप महायज्ञ एवं यज्ञ टोली की विदाई का कार्यक्रम होगा।
भाजपा अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरि ने चन्दौली समाचार को बताया कि महा यज्ञ की सफलता के लिए सभी गांव के लोग तन मन और धन से समर्पित है। बैठक में प्रमुख रूप से रामजन्म जाबाज, कांता जायसवाल, डॉ सीडी सिंह, विजेंद्र साहनी, दीपक गुप्ता, प्रेम कुमार जायसवाल, राजू पांडे, प्रदीप केसरी, किशन गिरी समेत अन्य लोग मौजूद थे।