यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए चंदौली में बनाए जा रहे हैं 93 परीक्षा केंद्र
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सोमवार को केंद्रों की सूची जारी कर दी। इस बार जिले में 93 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 70 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे। जिन विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है उनसे 14 नवंबर तक ऑनलाइन आपत्ति मांगी गई है।
इसके बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कर जिले स्तर से सूची फाइनल कर उसे बोर्ड को ऑनलाइन भेज दिया जाएगा। बता दें पिछले साल 95 केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा में 75220 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
यूपी बोर्ड की परीक्षा और केंद्र निर्धारण में हो रही धांधली को रोकने के लिए शासन ने ऑनलाइन केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू की है। इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सोमवार को केंद्रों की सूची जारी कर दी।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विनोद कुमार राय ने बताया कि जिन स्कूलों को केंद्र बनाया गया है वहां के प्रधानाचार्यों/प्रबंधकों से 14 नवंबर तक ऑनलाइन आपत्ति मांगी गई है। आपत्ति आने के बाद उन केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कर जिले स्तर से केंद्रों की सूची को ऑनलाइन बोर्ड को भेज दिया जाएगा।
डीआईओएस ने बताया कि जिले में बोर्ड परीक्षा में 93 केंद्रों पर 70497 हाईस्कूल और इंटर के परीक्षार्थी शामिल होंगे। पिछले साल 95 केंद्रों पर 75220 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। बोर्ड परीक्षा फरवरी के तीसरे सप्ताह में शुरू होकर मार्च के पहले सप्ताह में खत्म होगी।