हाजिरी रजिस्टर रखते थे खाली, ABSA नौगढ़ ने ऐसे पकड़ी दो हेडमास्टरों की चालाकी
 

निरीक्षण में गायब मिले चार सहायक अध्यापक और दो शिक्षामित्रों  रिपोर्ट ऑनलाइन बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेज वेतन रोकने की संस्तुति की। वहीं उपस्थिति पंजिका में कॉलम खाली रखने पर  दो हेड मास्टरों को  नोटिस जारी किया है।

 

जानिए नौगढ़ में ABSA ने किस पर की कार्रवाई

कितने हेड मास्टर और सहायक अध्यापकों पर एक्शन

इनके विरुद्ध हो गई कार्रवाई

चंदौली जिले के  तहसील नौगढ़ में खंड शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को नौगढ़ ब्लाक क्षेत्र के 3 प्राथमिक और दो उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इसमें कई लोगों पर गाज गिरी है और कुछ लोगों को नोटिस भी मिली है।


आपको बता दें कि निरीक्षण में गायब मिले चार सहायक अध्यापक और दो शिक्षामित्रों  रिपोर्ट ऑनलाइन बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेज वेतन रोकने की संस्तुति की। वहीं उपस्थिति पंजिका में कॉलम खाली रखने पर  दो हेड मास्टरों को  नोटिस जारी किया है। विभागीय कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप की स्थिति रही।


 एबीएसए नागेंद्र सरोज  सुबह साढ़े नौ बजे प्राथमिक विद्यालय नौबादी पहुंचे। वहां सहायक अध्यापक मोहम्मद शाहनवाज, आलोक मौर्य तथा शिक्षामित्र अनिल कुमार बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित मिले। उपस्थिति पंजिका में कॉलम खाली देख एबीएसए ने हेड मास्टर रजामुराद को फटकार लगाते हुए शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार करने को कहा। इसके बाद बीइओ उच्च प्राथमिक विद्यालय बजरडीहा पहुंचे यहां  हेड मास्टर समेत सभी अध्यापक उपस्थिति मिले, स्थिति ठीक रही। 


इसके बाद एबीएसए ने प्राथमिक विद्यालय बजरडीहा का निरीक्षण किया तो वहां बिना किसी सूचना के सहायक अध्यापक नीरज श्रीवास्तव और अभिजीत राय गायब मिले। महिला ‌शिक्षामित्र कौशल्या देवी भी बिना अवकाश के गायब थीं। उपस्थिति पंजिका में कॉलम खाली देख भड़क उठे। साथ ही डीबीटी की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए क्लास लगाई। उन्होंने हेड मास्टर विनय खरवार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इसके बाद एबीएसए ने प्राथमिक विद्यालय बरवाडीह तथा कंपोजिट विद्यालय गंगापुर का  निरीक्षण किया। इन  विद्यालयों में  प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षक और शिक्षा मित्र उपस्थित मिले। 

एबीएसए नागेंद्र सरोज बोले

अनुपस्थित पाए गए अध्यापकों और शिक्षामित्रों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को ऑनलाइन रिपोर्ट भेज दी गई है। उपस्थिति पंजिका में कॉलम खाली रखने पर दो प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।