दो साल बाद अमदहां चौकी से राधा कृष्ण का हुआ तबादला, नौगढ़ थाने दी गयी विदाई 

चौकी प्रभारी अमदहां के पद पर राधा कृष्ण यादव की तैनाती 4 फरवरी 20 को हुआ था। अमदहां चौकी पर दो साल की तैनाती के कार्यकाल में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रही।
 

लंबे समय से चौकी प्रभारी के रुप में किया काम

माला पहनाकर दी गयी भावभीनी विदाई

चंदौली जिले के नौगढ़ थाना इलाके की अमदहां चौकी प्रभारी का स्थानांतरण चकरघट्टा थाने के पुलिस चौकी मझगावां पर होने पर गुरुवार को थाना परिसर नौगढ़ में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें चौकी प्रभारी को थाना प्रभारी दीनदयाल पांडेय व अन्य पुलिसकर्मियों ने माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी गयी। 

 बता दें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के द्वारा जनपद में हुए स्थानांतरण के क्रम में चौकी प्रभारी अमदहां का स्थानांतरण चौकी प्रभारी मझगावां के लिए हुआ है। चौकी प्रभारी अमदहां के पद पर राधा कृष्ण यादव की तैनाती 4 फरवरी 20 को हुआ था। अमदहां चौकी पर दो साल की तैनाती के कार्यकाल में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रही। उपस्थित लोगों ने कहा कि चौकी प्रभारी ने  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तथा विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए काफी सक्रियता दिखायी थी। वनवासी लोगों को न्याय दिलाने का भी सराहनीय कार्य किया। इनके कार्यों से अन्य स्टाफ को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।

 विदाई समारोह के दौरान चौकी प्रभारी राधा कृष्ण यादव ने सभी पुलिस स्टाफ एवं क्षेत्रीय लोगों का आभार प्रकट किया।  साथ ही कार्यकाल के दौरान सहयोग करने के लिए आभार जताया गया।
 
इस मौके पर नौगढ़ थाना प्रभारी दीनदयाल पांडेय, उप निरीक्षक लल्लन राम बिन्द, गुड्डू यादव, मनीष, आनन्द कुंवर, सुरेश, राहुल चन्द्र के अलावा  महिला व पुरुष पुलिसकर्मी मौजूद रहे।