नौगढ़ में चकरघटृटा थाना पुलिस कर रही है वाहनों की जांच- पड़ताल 
 

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर थानाध्यक्ष चकरघट्टा के द्वारा दुपहिया वाहनों की जांच पड़ताल करते हुए इलाके में पैदल गस्त किया जा रहा है। 

 

थानाध्यक्ष चकरघट्टा के द्वारा दुपहिया वाहनों की जांच पड़ताल

संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर 

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर थानाध्यक्ष चकरघट्टा के द्वारा दुपहिया वाहनों की जांच पड़ताल करते हुए इलाके में पैदल गस्त किया जा रहा है। 


चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर थानाध्यक्ष चकरघट्टा अलखनारायण सिंह ने अमरा भवानी मंदिर से पैदल थाना क्षेत्र में गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। 

थानाध्यक्ष ने गश्त के दौरान  पुलिसकर्मियो से कहा कि आने-जाने वाले तथा वाहनों को बारीकी से जांच करते हुए संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखें। उन्होंने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ भी किया। 

उन्होंने कहा कि पुलिस उनके साथ है, किसी प्रकार की परेशानी होने पर सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा।


थानाध्यक्ष अलख नारायण ने चंदौली समाचार को बताया कि थाना पुलिस के द्वारा शांति व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन कस्बे में  रात्रि गश्त की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं  इलाके के लोग पुलिस के गश्त से सुरक्षा महसूस कर रहे हैं। पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछतांछ कर तलाशी भी ले रही है। 

इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि यह गश्त नियमित चलती रहेगी। इस मौके पर उनके साथ अनेक पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे। 

पुलिस के सायरन बजते ही  भाग जाते हैं संदिग्ध लोग :

 थानाध्यक्ष अलखनारायण सिंह के क्षेत्र में भ्रमण करने से संदिग्ध व्यक्ति सायरन बजते ही इधर-उधर दुबक जाते हैं। पैदल गश्त के दौरान पुलिस संदिग्ध स्थलों तक पहुंचकर जांच पड़ताल करते हैं।