नौगढ़ मे डीएम से फरियाद करते हुए रोने लगी विधवा, SDM के पेशकार ने ली थी 15 हजार की रिश्वत
गांव सभा की जमीन पर पट्टा के लिए रिश्वत, गरीब विधवा से लिए थे 15 हजार
Updated: Jul 2, 2022, 19:07 IST
संपूर्ण समाधान दिवस पर आए जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह से बिंद्रावन गांव की विधवा राजकुमारी फरियाद करते हुए रो पड़ी।
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में संपूर्ण समाधान दिवस पर आए जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह से बिंद्रावन गांव की विधवा राजकुमारी फरियाद करते हुए रो पड़ी। राजकुमारी ने जिलाधिकारी को बताया कि गांव सभा की जमीन में पट्टा दिलाने के नाम पर पेशकार ने ₹15000 लिया है।
जिलाधिकारी ने एसडीएम के घूसखोर पेशकार रविन्द्र प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पेशकार को निलंबित किए जाने से भ्रष्टाचार की गाड़ी को आराम के साथ आगे बढ़ा रहे अफसरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।