नौगढ़ अस्पताल में अधिकारियों पर चढ़ा सफाई का भूत, जानिए वजह 

भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय बृहस्पतिवार को सायंकाल 5 बजे सेहत मेले में शिरकत करेंगे। उद्घाटन के पश्चात शमशेरपुर में समाज सेवी सुजीत उर्फ सुड्डू  सिंह के आवास पर रात्रि विश्राम करेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब केन्द्रीय मंत्री चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में रात्रि विश्राम करेंगे।
 

अस्पताल का कोना कोना चमकाने की कोशिश

फर्श के पुराने से पुराने दाग मिटाने पर दे रहे जोर

भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय बृहस्पतिवार को सायं काल 5 बजे सेहत मेले में शिरकत करेंगे। मेले में शामिल होने के पश्चात शमशेरपुर में  समाज सेवी सुजीत उर्फ सुड्डू  सिंह के आवास पर रात्रि विश्राम करेंगे। इसके लिए तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं।


चंदौली जिले के  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में अधिकारी और सफाई कर्मचारी साफ सफाई में जुटे हुए हैं। अस्पताल का कोना कोना चमकाने का काम किया जा रहा है। आज भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे सड़क मार्ग से 5  बजे सेहत मेले में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। मंत्री जी रात्रि विश्राम शमशेरपुर में सुड्डू सिंह के आवास पर करेंगे।

बताया जा रहा है कि मेले में शामिल होने से पहले मंत्री जी 4 बजे  कोइलवा हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन करने के साथ अयोध्या से आए कथा व्यास राम कथा मर्मज्ञ, मानस किंकर श्री मुनि जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। 


आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री नौगढ़ स्थित सोनभद्र के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार के आवास पर भी रुककर शिष्टाचार मुलाकात करेंगे। मंत्री जी नौगढ़ अस्पताल में आने की पुष्टि होने व उनके प्रोटोकॉल के आने के बाद अस्पताल परिसर में तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। स्वास्थ विभाग के अधिकारी मंत्री को खुश करने के लिए अस्पताल का कोना-कोना चमकाने और संवारने का काम कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को चंदौली समाचार की टीम पड़ताल के लिए पहुंची तो सुबह से अस्पताल के सफाई कर्मचारी घिस - घिसकर फर्श के पुराने से पुराने दाग मिटाने में लगे हुए थे।


रात्रि विश्राम के बाद केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय शुक्रवार को सुबह 10 बजे शमशेरपुर से चलकर नियामताबाद पहुंचेंगे और वहां पर सेहत मेला का उद्घाटन करेंगे।