नौगढ़ CHC पर खिड़कियों के पास रखी मिली इक्सपारी दवाएं, दवाओं के इस्तेमाल करने को लेकर दे रही दलील
 

नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा भले ही दवाओं के रख रखाव लेकर कितनी भी जिम्मेदारी की बात कही जाए, लेकिन हकीकत बिल्कुल उसके उल्टे हैं। 
 

नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र .....

दवाओं के रख रखाव लेकर लापरवाही 

चंदौली जिले के नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा भले ही दवाओं के रख रखाव लेकर कितनी भी जिम्मेदारी की बात कही जाए, लेकिन हकीकत बिल्कुल उसके उल्टे हैं। 

चंदौली तहसील के नौगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं को लेकर रखरखाव में लापरवाही देखने को मिली।

आपको बता दें कि नौगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु क्षेत्र के व आसपास के लोगों द्वारा अपने इलाज हेतु नौगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आते हैं, जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनका इलाज किया जाता है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिली जब कुछ दवाइयां जो कि रखरखाव हेतु रखे गए दवा रूम से दूर स्वास्थ्य विभाग के एक कोने में खिड़कियों के पास पड़ी मिली। हालांकि इनमें कई दवाओं के इस्तेमाल करने की समय अवधि बीत चुकी थी।

जब इस मामले पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ के प्रभारी अवधेश कुमार से बात की तो उनके द्वारा इस मामले की जानकारी न होने की बात कही गई।

 हालांकि इस मामले की जानकारी होने के बाद डॉ अवधेश कुमार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात किसी कर्मचारी द्वारा उक्त दवाओं को वहां से हटाकर अन्य कहीं रखवा दिया गया।

वहीं इस मामले पर वहां तैनात चिकित्सकों से उक्त मामले में अपना पक्ष रखने की बात कही गई, तो उनके द्वारा कैमरे के सामने बोलने से इंकार कर दिया गया तथा किन परिस्थितियों में दवाओं को बाहर रखा गया था। इसकी भी जानकारी उन लोगों द्वारा नहीं दी गई। इस मामले पर दवा हटाने गए कर्मचारी से बात की तो उनके द्वारा बताया गया कि भूलवश यह दवाएं यहां पर रख दी गयी थी।