देखिए वीडियो.. नौगढ़ में कैसे दिवाली पर वनवासी बच्चों के चेहरे पर छा गई मुस्कान, मकसूद हुसैन ने दिया तोहफा
 

कि गरीब बच्चों के साथ त्यौहार मनाने से खुशियां दोगुनी हो जाती है। गंगा, जमुनी- तहजीब के लिपटे चादर में भारतीय संस्कृतियों को समेटे उन गरीब बच्चों के चेहरे अपनेपन के अहसास से दमक उठे।
 

गंगा, जमुनी तहजीब की चादर में वनक्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने गरीब बच्चों में बांटा लड्डू और मोमबत्ती

 

चन्दौली जिले के तहसील नौगढ़ में वनवासियों को दीपोत्सव का खुशनुमा क्षण सोमवार को अहसास करा गई, जब वन विभाग के अधिकारियों को अपने बीच पाकर सोनभद्र के सरहद पर बसे चुप्पेपुर गांव के वनवासी  बच्चे चहक उठे। नौगढ़ में वनवासी बस्ती में जाकर वन विभाग के अधिकारी दीपावली मनायी।

आपको बता दें कि डीएफओ रामनगर दिनेश सिंह के निर्देश पर वन क्षेत्राधिकारी जयमोहनी ने गरीब बच्चों को मिठाई, पटाखे और फुलझड़ियां बांटकर खुशी की दिवाली मनाई। पहली बार बच्चों के साथ दिवाली मनाने से बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

 वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने समाज में संपन्न लोगों को सार्थक दिवाली मनाने का संदेश दिया है और बताया कि गरीब बच्चों के साथ त्यौहार मनाने से खुशियां दोगुनी हो जाती है। गंगा, जमुनी- तहजीब के लिपटे चादर में भारतीय संस्कृतियों को समेटे उन गरीब बच्चों के चेहरे अपनेपन के अहसास से दमक उठे।वनवासियों ने अपनी भाषा में प्रकृति प्रेम और जंगलों में रहने वाले जीवों की खुशहाली की कामनाएं बयां की। इस मौके पर वनरक्षक आदित्य सिंह, वनरक्षक निर्भय सिंह समेत अन्य वनकर्मी मौजूद रहे।


वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन के द्वारा वनवासी बच्चों के लिए मिठाइयां, मोमबत्ती, पटाखे और दीपोत्सव की सामग्री भेंट की गई। दीपमालाएं सजाकर बच्चे फूलझडि़यों के साथ जमकर चहके ।‌ यह कार्यक्रम वनवासी  बच्चों को अपनेपन का बोध करा गया।