नौगढ़ में लकड़कट्टों ने किया वन विभाग की गाड़ी पर हमला, वन कर्मियों को बांका लेकर दौड़ाया
अवैध कटाई पर कार्रवाई करने गयी टीम पर लकड़कट्टों ने किया हमला
काटे गए पेड़ों के बोटे, कुल्हाड़ी और आरा बरामद
भारी मात्रा में लकड़ी व औजार बरामद
जंगलों में लकड़ी की अवैध कटाई पर कार्रवाई करने गयी टीम पर लकड़कट्टों ने किया हमला, भारी मात्रा में लकड़ी व औजार बरामद जंगल में बने एक घर से सागौन के काटे गए पेड़ों के बोटे, कुल्हाड़ी और आरा बरामद किया गया है। क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन का कहना है कि विभागीय केस काट कर धरपकड़ के लिए आरोपी की तलाश की जा रही है।
तीन लोगों के खिलाफ काटा केस
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में काशी वन्य जीव प्रभाग के अन्तर्गत जयमोहनी वन क्षेत्र के अमदहां कंपार्टमेंट के सेहुआ वीट में मंगलवार की सुबह लकड़कट्टों ने लकड़ी बरामद करने गए वन्य जीव प्रभाग की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। कुछ लोग वन विभाग की गाड़ी पर कुल्हाड़ी चलाने लगे। इस पर टीम ने बमुश्किल बचाव किया।
आपको बता दें कि छापेमारी के दौरान एक आरोपी बांका लेकर वन कर्मियों पर दौड़ पड़ा। वन विभाग की टीम ने एक घर से काटे गए सागौन के पेड़ों के सात बोटे, आरा कुल्हाड़ी बरामद कर तीन आरोपियों पर केस काटा है। अधिकारियों के निर्देश पर वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने मुकदमा दर्ज करने हेतु थाना पुलिस को तहरीर दिया है। घटना आरक्षित वन क्षेत्र अमदहां कंपार्टमेंट नंबर 2 के सेहुआ वीट की है।
डीएफओ रामनगर दिनेश सिंह के निर्देश पर वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन सुबह 11 बजे वह, वन दरोगा ओंकार नाथ शुक्ला, वनरक्षक आदित्य सिंह, सदानंद यादव, चंद्रशेखर, निर्भय सिंह, संदीपक वर्मा के साथ अग्नि दुर्घटना रोकने हेतु अमदहां वीट का सुरक्षात्मक गश्त कर रहे थे।
इसी दौरान सूचना मिली कि जगदीश पुत्र पंचम के घर में कुछ लोग सागौन की लकड़ी का बोटा बना रहे हैं। जब वहां पहुंचे तो देखा कि आरा चल रहा है। कुछ लोग पेड़ के फोटो की छाल छुड़ा रहे थे।
वन विभाग के टीम को देख एक लकड़कट्टे ने टीम को बांका लेकर दौड़ा दिया। जबकि घर की महिलाओं ने कुल्हाड़ी से विभाग की गाड़ी पर हमला बोल दिया। इधर, वाचर विश्वनाथ यादव बांका को पकड़ा तो आरोपी हाथ छुड़ाकर जंगल का लाभ लेकर भाग गया। अधिकारियों के निर्देश पर जान से मारने की नियत, सरकारी पेड़ काटने, सरकारी कार्य में बाधा डालने की तहरीर वनक्षेत्राधिकारी की ओर से थाना पुलिस को दी गई।
रेंजर मकसूद हुसैन बोले
जंगल में बने एक घर से 7 बोटा सागौन लकड़ी बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। अभियुक्तों के खिलाफ विभागीय केस काट दिया गया है। मौके से चिरान में प्रयुक्त आरा भी बरामद हुआ है। बरामद सागौन की लकड़ी कब्जे में लेकर विभागीय केस काटकर आरोपी की तलाश की जा रही है।