लल्लन सिंह यादव वेलफेयर सोसायटी का आयोजन, नर्वदापुर ने जीता अंतर्जनपदीय वॉलीबॉल का फाइनल
 

फाइनल मैच के पहले पहला सेमीफाइनल नर्वदापुर, चंदौली और चतरा सोनभद्र के बीच खेला गया। जिसमें नर्वदापुर की टीम विजई रही।
 

नौगढ़ इलाके में लल्लन सिंह यादव वेलफेयर सोसायटी की पहल

सुर्रा गांव में आयोजन के दौरान गरीब महिलाओं को साड़ी और बुजुर्गों को मिला कंबल

अंतर्जनपदीय वालीबाल  प्रतियोगिता में नर्वदापुर की जीत
 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में सोनभद्र के सरहद पर स्थित उदितपुर सुर्रा गांव में लल्लन सिंह यादव मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी की ओर से सोमवार को आयोजित अंतर्जनपदीय वालीबाल  प्रतियोगिता में नर्वदापुर चंदौली की टीम व वनभीषमपुर  के बीच हुए फाइनल मुकाबले में नर्वदापुर ने वनभीषमपुर की टीम को 25.21, 25.19 से हराकर चैंपियन का खिताब जीता। यहां गरीब महिलाओं साड़ी तथा बुजुर्गों को कंबल भी दिया गया।  


वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधान प्रतिनिधि पिंटू कोल व मानिकपुर (गाजीपुर) के प्रधान अनिल यदुवंशी ने फीता काटकर किया। खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह व जिला पंचायत सदस्य सेक्टर 2 के प्रतिनिधि  डॉ विजयमल ने संयुक्त रूप से विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

आपको बता दें कि  फाइनल मैच के पहले पहला सेमीफाइनल नर्वदापुर, चंदौली और चतरा सोनभद्र के बीच खेला गया। जिसमें नर्वदापुर की टीम विजई रही। दूसरा सेमीफाइनल प्रयागराज और वनभीषमपुर की  टीम के बीच खेला गया जिसमें वनभीषमपुर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए प्रयागराज की टीम को हरा दिया। फाइनल मैच नर्वदापुर और वनभीषमपुर (चंदौली) के बीच खेला गया। 


विशिष्ट अतिथि फुटबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चंदन सिंह ने कहा कि खेल जीवन है। यह ऐसा माध्यम है जिसमें आपसी भाईचारा बढ़ता है। साथ ही व्यक्ति शारीरिक रूप से मजबूत होता है। कहा की हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। अगर जीत हमें खुशी देती है तो हार और मेहनत कर खामियों को दूर कर आगे बढ़ने का हौसला देती है। 

  कार्यक्रम के संयोजक गोविंद सिंह यादव के द्वारा फाइनल मुकाबला जीतने वाली नर्वदापुर  की टीम को 7100 रुपए व शिल्ड तथा उपविजेता टीम रामनगर को 5100 का नगद इनाम दिया गया। अध्यक्षता रामविलास सिंह और आगंतुकों का धन्यवाद आभार वेलफेयर सोसाइटी की सचिव कुसुम यादव ने तथा संचालन विवेक सिंह यदुवंशी ने किया। इस मौके पर फुटबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चंदन सिंह, मनोज सिंह, डॉ एचपी सिंह, डॉ विनोद यादव, हरिद्वार सिंह, अचल सिंह यादव, दिनेश सिंह, मनीष यादव, संतोष यादव इत्यादि संभ्रांत लोग मौजूद थे।