नौगढ़ में फिर से चला वन विभाग का बुलडोजर, जारी है अतिक्रमण हटाओ अभियान  
 

सुबह 11  बजे वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी से खुदाई करवाकर अतिक्रमित जमीन की मेड़बंदी कराई गई। अतिक्रमणकारियों को वन भूमि छोड़कर दूसरे स्थानों पर चले  जाने को कहा गया है।

 

जेसीबी से मुक्त कराई गई 12 बीघा अतिक्रमण वाली जमीन

मेड़बंदी करके गांव वालों को दी चेतावनी


चन्दौली जिले के तहसील नौगढ में  जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देश पर वन विभाग का अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी है। आरक्षित वन क्षेत्र में जेसीबी मशीन से अतरवा और मरवटिया में 12  बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई गई है। वन क्षेत्र में अवैध रूप से बने कच्चे अतिक्रमण ध्वस्त किए गए। इससे वहां अफरा-तफरी का भी माहौल रहा। कुछ लोगों की वन विभाग की टीम से तीखी नोकझोंक भी हुई।

वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने  चन्दौली समाचार को  बताया कि कब्जा की गई जमीन के चारों ओर जेसीबी से खुदाई करवाकर मेड़बंदी कराकर ग्रामीणों को तत्काल कब्जा छोड़ने की हिदायत दी गई है।

आपको बता दें कि नौगढ़  उच्च न्यायालय के निर्देश पर 17 और 28 की तारीख को अतिक्रमण हटाओ अभियान कार्यक्रम के तहत सोमवार को जयमोंहनी रेंज के  भैसौड़ा ब्लॉक कम्पार्टमेन्ट 14 अतरवा तथा ब्लॉक संख्या 13  मरवटिया में वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा काफी दिनों से किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया गया। सुबह 11  बजे वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी से खुदाई करवाकर अतिक्रमित जमीन की मेड़बंदी कराई गई। अतिक्रमणकारियों को वन भूमि छोड़कर दूसरे स्थानों पर चले  जाने को कहा गया है।

अतिक्रमण हटाओ अभियान में  वनक्षेत्राधिकारी नौगढ़ रिजवान अली खान, थाना प्रभारी नौगढ़ दीनदयाल पांडे, थानाध्यक्ष चकरघट्टा हरिश्चंद्र सरोज, वन दरोगा ओंकार नाथ शुक्ला, गुरदेव सिंह, वीरेंद्र पांडे आदि कर्मचारी के अलावा पुलिस, पीएसी बल मौजूद रहा।

इस बारे में उप प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने कहा कि कब्जा मुक्त कराई गई भूमि पर प्लांटेशन की योजना है। वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।