डीएम की हिदायत का अफसरों ने लिया संज्ञान,  नौगढ़ में शुरू हुई जन चौपाल
 

पशु डॉक्टर नहीं आने की शिकायत पर एसडीएम ने आश्वस्त किया कि पशु चिकित्सक डॉ पंकज कुमार  प्रत्येक सोमवार को बस्ती में कैंप लगाकर पशुओ का ईलाज करेगें।
 

एसडीएम ने पंचायत सचिव और पशु चिकित्सक की कसी नकेल

इस तरह की मिली शिकायतें  


चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में जिलाधिकारी  ईशा दुहन ने अफसरों को गांव में जाकर समस्या सुनने की हिदायत के बाद अफसरों ने संज्ञान लिया है। बुधवार को विकास खण्ड नौगढ़ के ग्राम पंचायत लौवारीकला के राजस्व गांव जमसोती मे जन चौपाल का आयोजन किया गया।


आपको बता दें कि  एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता की अध्यक्षता मे पंचायत भवन पर आयोजित चौपाल में अफसर और ग्रामीण आमने- सामने बैठे। अफसरों ने राशन वितरण से लेकर अन्य विकास कार्यों पर चर्चा की। जबकि ग्रामीणों ने पंचायत भवन का ताला न खुलने और पेयजल की गंभीर समस्या का मुद्दा उठाया। एसडीएम ने पंचायत सचिव और पशु चिकित्सक को कड़ी हिदायत देते हुए दोबारा शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने को कहा।


चौपाल में अफसरों को ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक शौचालय में पानी की समस्या है और पंचायत भवन का ताला कभी नहीं खुलता है। ‌एसडीएम ने पंचायत सचिव सौरभ कुमार को मौके पर तलब किया तो उसने बताया कि गांव में मोबाइल का नेटवर्क नहीं है जिसके कारण कंप्यूटर पर काम नहीं हो पाता है। अधिकारियों को गांव के लोगों ने बताया गांव में कई हैंड पंप है। लेकिन लगातार पानी नहीं मिलता है और छोड़ देता है। ‌प्रधान के द्वारा टैंकर से पानी भिजवाया जाता है। लेकिन साहब पानी की बहुत समस्या है।


 पशु डॉक्टर नहीं आने की शिकायत पर एसडीएम ने आश्वस्त किया कि पशु चिकित्सक डॉ पंकज कुमार  प्रत्येक सोमवार को बस्ती में कैंप लगाकर पशुओ का ईलाज करेगें।  खण्ड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने मनरेगा श्रमिकों को श्रम विभाग में पंजीयन कराकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। ‌ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव ने चौपाल में आए अधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए पेयजल की गंभीर समस्या से निजात दिलाने हेतु अनुरोध किया। 

जन चौपाल में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू, तहसीलदार सुरेश चंद्र, एसडीओ अनिल सिंह, एबीएसए नागेंद्र सरोज,थाना प्रभारी दिन दयाल पांडे समेत अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

<a href=https://youtube.com/embed/9J8__iBbKQA?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/9J8__iBbKQA/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">