अलाव ताप रहा व्यक्ति झुलसा, कपड़े में लगी आग
चकरघट्टा थाना क्षेत्र के टिकुरिया गांव की घटना
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज
चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के टिकुरिया गांव में तड़के सुबह आग ताप रहे व्यक्ति के कपड़ों में अचानक आग लग गई, जिससे वह झुलस गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के टिकुरिया निवासी कमला (45) पुत्र मन्नू यादव मंगलवार को सुबह घर के बाहर अलाव पर आग ताप रहा था, अचानक चिंगारी से उसके कपड़ों में आग लग गई। आग लगने के बाद वह चीखते चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगा। आवाज सुनकर जब तक घर वाले मौके पर पहुंचते कमला गंभीर रूप से झुलस चुका था। पत्नी मुनिया की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। गांव के प्रधान मौलाना यादव ने 108 पर कॉल करके एंबुलेंस बुलाया और उसे सीएचसी नौगढ़ पर लाकर भर्ती कराया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराये जाने के बाद वहीं पर उसका उपचार किया जा रहा है।