जानिए नौगढ़ में क्यों होने जा रहा है आंदोलन, दुर्गा मंदिर नौगढ़ के पोखरा पर हुई बैठक 
 

निक वेतन भोगी कर्मचारियों ने पिछले पांच माह से बकाया वेतन का भुगतान नहीं होने पर रोष व्यक्त किया। चेताया कि अति शीघ्र भुगतान नहीं हुआ तो कर्मचारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
 

वेतन न मिलने से दैनिक वेतन भोगी कर्मियों में आक्रोश

आंदोलन की दे दी चेतावनी 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी  कर्मचारियों को पांच माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है इससे उनमें, आक्रोश है। 

दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को दुर्गा मंदिर स्थित पोखरे पर हुई। जिसमें दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने पिछले पांच माह से बकाया वेतन का भुगतान नहीं होने पर रोष व्यक्त किया। चेताया कि अति शीघ्र भुगतान नहीं हुआ तो कर्मचारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

 मुख्य अतिथि वन कर्मचारी संघ के संरक्षक त्रिवेणी खरवार ने कहा कि दैैनिक कर्मचारियों का विनियमितीकरण नहीं किया जा रहा है। पांच माह से वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है बल्कि उनका उत्पीड़न करके पुराने दैनिक कर्मचारियों को हटाकर नए लोगों को रखा जा रहा है। 

दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने कहा कि माह अप्रैल से  प्रभाग में कार्यरत ढाई सौ से अधिक  दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का वेतन ना मिलने से परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। रक्षाबंधन जन्माष्टमी का त्यौहार बीत जाने के बाद भी विभागीय अधिकारी मौन है। वेतन भुगतान को लेकर क्षेत्रीय वनाधिकारियों से वार्ता की गयी तो वह भुगतान होने की बात कह कर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ ले रहे हैं। 

बैठक में  रामरतन चौहान, राजकुमार, मस्तराम, असलम, कैलाश, जगदीश, शांता, चंद्रभूषण, सुदामा, महेंदर मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने की।