नौगढ़ में NSS शिविर का तीसरा दिन : पेंशन का लाभ दिलाने के लिए वॉलिंटियर्स कर रहे हैं जागरूक
छात्र-छात्राओं ने शिविर स्थल की साफ-सफाई की गई
चन्दौली जिले के तहसील नौगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा मंगलवार को कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय नौगढ़- प्रथम के परिसर में आयोजित विशेष शिविर के तीसरे दिन छात्र-छात्राओं ने शिविर स्थल की साफ-सफाई की गई। उन्होंने सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य कोठी घाट बस्ती में किया गया।
आपको बता दें कि कर्मनाशा नदी के उस पार कोठीघाट बस्ती के साहनी बस्ती में 40 व अन्य 256 परिवारों का सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण में सभी परिवार के लोगों का आवास, शौचालय वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, राशन कार्ड, पैन कार्ड एवं बैंक के खाते जिनके जिनके पास नहीं है, उनको खुलवाने के लिए जागरूक किया गया। स्वयंसेवकों ने वृद्धा और विधवा पेंशन बनवाने के लिए उनके जरूरी कागजात के बारे में जानकारी दी।
दोपहर में भोजनावकाश के बाद बौद्धिक सत्र में प्रशिक्षक अनिल कुमार ने कम्प्यूटर पर युवा और डिजिटल साक्षरता पर स्वयंसेवकों के विस्तार से जानकारी दिया।कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर डॉ अनुराग सिंह ने कहा कि किए गए सर्वेक्षण फार्म को केंद्र में कुलपति, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी एवं राज्यपाल के पास भेजा जाएगा। इस अवसर पर डॉ तेज प्रकाश असिस्टेंट प्रोफेसर संस्कृत, डॉ रमेश चंद्र असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान, डॉ शीतला प्रसाद सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी साहित्य तथा डा. पूजा यादव असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र सहित स्वयं सेवक और सेविका उपस्थित थे।