नौगढ़ पुलिस ने असलहे के साथ दबोचे बिहार के 3 पशु तस्कर, भेजे गए जेल
 

मुखबिर की सूचना पर बीती रात कोईलरवा हनुमान मंदिर के पास से इन तीनों पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और इनके पास से 22 जानवर एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया गया है।
 

चंदौली जिले की नौगढ़ थाना पुलिस ने पशु तस्करी में शामिल तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है और उनके पास से कई जानवर बरामद किए हैं। साथ ही साथ उनकी पास से तमंचा, कारतूस और चाकू भी बरामद करते हुए उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

 बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात कोईलरवा हनुमान मंदिर के पास से इन तीनों पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और इनके पास से 22 जानवर एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम सुनील चौहान, महेंद्र चौहान और राकेश चौहान है। यह तीनों बिहार के भभुआ जिले के चांद थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

इनकी गिरफ्तारी के बाद इन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

 इन को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय,  उपनिरीक्षक लल्लन नाम बिंद, उपनिरीक्षक अनंत कुमार भार्गव और हेड कांस्टेबल रविंद्र नाथ, छोटेलाल सरोज इत्यादि शामिल हैं।