नौगढ़ पुलिस ने दबोचे 2 गैर जमानती वारंट के वारंटी, चकिया कोर्ट से जारी है वारंट
अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया द्वारा जारी किए गए एक गैर जमानती वारंट के वांछितों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई गई है।
May 4, 2022, 16:18 IST
पकड़े गए बच्चा और रामविलास, कोर्ट के द्वारा जारी है गैर जमानती वारंट
चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित नौगढ़ क्षेत्र में नौगढ़ थाना प्रभारी दीनदयाल पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने आज अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया द्वारा जारी किए गए एक गैर जमानती वारंट के वांछितों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई गई है।
बताया जा रहा है कि पकड़े गए इन दो वारंटियों खिलाफ अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया के न्यायालय द्वारा एक पुराने मामले में गैर जमानती वारंट जारी है। पकड़े गए दोनों वारंटियों के नाम बच्चा पुत्र स्वर्गीय श्री निवासी देवखत और रामविलास पुत्र बनवारी निवासी देवरी बताए जा रहे हैं।
इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दीनदयाल पांडेय के साथ उप निरीक्षक लल्लन नाम बिंद और हेड कांस्टेबल उमाशंकर यादव भी शामिल थे।