नौगढ़ थाने में बैठे 3 जिलों के अफसर, इन मामलों पर रखी जाएगी पैनी नजर  

एएसपी नक्सल सुखराम भारती ने कहा कि पूर्व नक्सलियों व हिस्ट्रीशीटरों  के क्रियाकलापों पर थानाध्यक्ष पैनी नजर रखें। शस्त्र और मादक पदार्थों के अलावा थोक में खाद्यान्न और कपड़ों के लाने, ले जाने पर कड़ी निगरानी रखी जाए।
 

नौगढ़ थाने में बैठे 3 जिलों के अफसर

राशन और कपड़े के दुकानदारों से करेंगे पूछताछ

चंदौली जिले में एएसपी नक्सल सुखराम भारती ने कहा कि पूर्व नक्सलियों व हिस्ट्रीशीटरों  के क्रियाकलापों पर थानाध्यक्ष पैनी नजर रखें। शस्त्र और मादक पदार्थों के अलावा थोक में खाद्यान्न और कपड़ों के लाने, ले जाने पर कड़ी निगरानी रखी जाए।


 चंदौली जिले में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु बुधवार को थाना नौगढ़ के सभागार में 3 जनपदों के पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। नक्सली मूवमेंट से निबटने व जेल से रिहा हुए नक्सलियों की निगहबानी को साझा रणनीति बनाई गई। अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) सुखराम भारती की अध्यक्षता में हुई बैठक में  सीमावर्ती थानों के एसओ को बेहतर समन्वय बनाने, सूचनाओं के आदान-प्रदान पर बल दिया गया।


एएसपी नक्सल ने कहा कि पूर्व नक्सलियों को विकास की धारा में जोड़ना बेहद जरूरी है। कहा पुलिस को आपसी तेल तालमेल बनाकर प्रभावी नियंत्रण रखना चाहिए। लोगों के बीच में जाकर पुलिस की साफ-सुथरी छवि को कायम रखें। ताकि लोग कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग कर सकें।


तहसीलदार नौगढ़  सुरेश चंद्र ने जहां भूमि संबंधी विवाद को लंबित नहीं होना बताया वही, उप प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान को चुनाव संपन्न होने तक स्थगित कर दिया गया है।‌


 सीएचसी के अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल ने बताया कि कोविड-19 का टीकाकरण का पहला डोज 61 हजार तथा सेकंड डोज 45000 लगाया चुका है।‌ बैठक में तय किया गया कि चंदौली, सोनभद्र व मीरजापुर के पुलिस अधिकारी नक्सल गतिविधियों की सूचनाओं का आपस में आदान-प्रदान करें। ताकि साझा कार्रवाई के तहत उनके मंसूबे पर पानी फेरा जा सके। पूर्व नक्सलियों व हिस्ट्रीशीटरों के क्रिया-कलापों पर नजर रखने के लिए थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए ।


बैठक में एडिशनल वाराणसी जोन बलराम शर्मा, उप प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह तहसीलदार सुरेश चंद्र, सोनभद्र के सदर सीओ शालिव मिश्र, सीओ नक्सल शेषमणि पाठक, सीएचसी नौगढ़ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल, थाना प्रभारी नौगढ़ राजेश सरोज, थानाध्यक्ष चकरघट्टा अलखनारायण के अलावा एलआइयू के अधिकारी उपस्थित थे।


एएसपी सुखराम भारती ने दोपहर बाद नौगढ़ थाना क्षेत्र के उदितपुर सुर्रा, मझगांई, शमसेरपुर, मझगावां, बोझ, लौवारी कला, विशेषरपुर के  मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बस्तियों में जाकर लोगों को होकर मतदान करने और मास्क लगाने व बचाव के लिए सुझाव भी दिया।