नौगढ़ में सीओ की चेतावनी, होली पर हुड़दंग मचाने वालों की सूचना पुलिस को दें
शांति समिति की बैठक में co-operation शेषमणि पाठक
होली पर हुड़दंग मचाने वालों चेतावनी
चंदौली जिले के थाना चकरघट्टा में आयोजित शांति समिति की बैठक में co-operation शेषमणि पाठक ने कहा है कि होली पर हुड़दंग मचाने वालों, अवैध शराब बनाने वालों की सूचना पुलिस को दें।
चंदौली जिले के सर्किल नौगढ़ में होली पर डीजे बजाकर हुड़दंग मचाने वाले शरारती तत्वों की गिरफ्तार की जाएगी। रविवार को थाना परिसर चकरघटृटा और नौगढ़ में आयोजित प्रधानों व ग्रामीणों के साथ शांति समिति की बैठक में सीओ आपरेशन शेषमणि पाठक ने दे दिया है।
आपको बता दें कि शबे बरात व होली को लेकर हुई शांति समिति की बैठक में सीओ आपरेशन शेषमणि पाठक ने कहा कि त्योहारों को आपसी भाईचारे व शांति के साथ मनाएं। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न करें। शरारती तत्वों की सूचना पुलिस को दें। दोनों समुदाय के लोग त्योहार शांति पूर्वक मनाएं। डीजे बजाकर हुड़दंग करने वालों की सूचना पुलिस को दे। उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीओ आपरेशन ने इलाके के प्रधानों से कहा है कि अवैध शराब बिक्री करने वालों की सूचना पुलिस को दे। थानाध्यक्ष चकरघट्टा अलख नारायण ने कहा कि 17 की रात होलिका दहन अट्ठारह को शबे बरात तथा 19 मार्च को होली होना है। सीओ ने त्योहारों को लेकर पुलिस बल की तैनाती इलाकों में करने को कहा है।
नौगढ़ थाना परिसर में थाना प्रभारी राजेश सरोज ने बैठक कर सभी से त्योहार शांति पूर्वक मनाने की अपील की। थाना प्रभारी ने शांति समिति की बैठक में कहा कि सभी त्योहारों पर किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं।
इस बैठक मे उपनिरीक्षक रमाकांत शर्मा, लक्ष्मण सिंह के अलावा ग्राम प्रधानों में राम नरेश उर्फ बच्चा यादव, वीरेंद्र सिंह यादव, अशोक यादव, लाल बिहारी, संजय यादव, मोहम्मद कासिम, सद्दाम , शेरशाह समेत अन्य संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।