विश्व पर्यावरण दिवस : नौगढ़ में पीपल, बरगद और पाकड़ के रोपित किए गए पौधे
नवनिर्मित तहसील परिसर में रविवार को हरिशंकरी के पौधों का रोपण करते हुए अधिकारियों ने कहा कि पीपल में त्रिदेवों का वास और 24 घंटे ऑक्सीजन रहता है।
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नवनिर्मित तहसील परिसर और सायं काल थाना नौगढ़ में तहसीलदार सुरेश चंद्र और उप प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह व खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने हरिशंकरी के पौधों का रोपण किया। परिसर में दस-बारह पौधों का रोपण हुआ।
बताते चलें कि विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में जुटे अधिकारियों ने कहा कि शुद्ध पर्यावरण पर ही मानव जीवन आश्रित है। मुख्य अतिथि तहसीलदार सुरेश चंद्र ने कहा कि पर्यावरण दिवस पर सिर्फ पौधरोपण करने से कुछ नहीं होगा, जब तक हम यह सुनिश्चित नहीं कर लेते कि हम उस पौधे के पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करेंगे।
विशिष्ट अतिथि उप प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने कहा कि पीपल, बरगद व पाकड़ सम्मिलित रोपण को हरिशंकरी कहते हैं। पीपल में त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु महेश का वास माना जाता है। बरगद के वृक्ष को लेकर मान्यता है कि इसकी शाखाओं में विष्णु का निवास होता है। बरगद सदाहरित विशालकाय छाया वृक्ष है। सदा हरा भरा रहने वाला पाकड़ का वृक्ष भी देवताओं की ओर से संरक्षित माना गया है।
वन विभाग नौगढ़ रेंज की ओर से क्षेत्र के देवरी कला, मगरही तथा जमसोत के प्राथमिक विद्यालयों में ग्राम प्रधानों के द्वारा हरि शंकरी के पौधे लगाए गए। इन पौधों की देखरेख का जिम्मा ग्राम पंचायतों पर रहेगा। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी जयमोहनी रेंज मकसूद हुसैन, वन क्षेत्राधिकारी मझगांई इमरान खान, वन दरोगा गुरदेव सिंह, वन दरोगा वीरेंद्र पांडे, वनरक्षक सचिन पांडे, गौरव पाठक समेत अन्य लोग मौजूद रहे।