थानाध्यक्ष ने किया जवानों के साथ की काम्बिंग, लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील
अनजान व्यक्ति को दिखने पर पुलिस को दें सूचना
24 घंटे पुलिस रहेगी सुरक्षा के लिए तैयार
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर नक्सली गतिविधियों की रोकथाम हेतु रविवार को नौगढ़ थाना क्षेत्र के औरवाटांड़, देवरी कला, नोनवट, तथा बिहार बॉर्डर से समीप के जंगलो में संघन कांबिंग किया।
इस मौके पर थाना प्रभारी दीनदयाल पाण्डेय ने आस-पास के गांवों में ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों के बारे में भी जानकारी लिया। वहीं गांव के लोगों से कहा कि किसी भी अपरिचित व्यक्ति दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। आप लोगों का सहयोग से आपराधिक घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है।
पुलिस चौबीस घंटे गांव वालों की मदद करने को तैयार है। आप लोगों की सहयोग से ही अपराधों को रोका जा सकता है। साथ ही अपील किया कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने घर -गांव में शरण न दें और कोई जोर जबरदस्ती करे तो तत्काल पुलिस को फोन से जानकारी दें।