देखिए वीडियो : नौगढ़ में वसूली के लिए सड़क पर उतरे एसडीएम, बकायेदारों में मचा हड़कंप
JE को डोर- टू -डोर अभियान चलाने का निर्देश, विद्युत कनेक्शन की चेकिंग का भी अभियान
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में एकमुश्त समाधान योजना के अंतिम दिन बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए बृहस्पतिवार को एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता कस्बा नौगढ़ में सड़क पर उतर आए और बकायेदारों के दरवाजे पर दस्तक दिया। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि बिजली बकाया बिल जमा नहीं हुआ तो कनेक्शन तो काटेंगे ही, जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।
बताते चलें कि एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने बकाया उपभोक्ताओं से सख्ती से वसूली करने हेतु विद्युत विभाग के अभियंता रवि शंकर को निर्देश दिया है। उन्होंने चोरी रोकने हेतु किए जा रहे हैं विद्युत चेकिंग अभियान के बारे में विद्युत विभाग की टीम से पूछताछ के बाद कहा कि वह लगातार भ्रमण करते रहेंगे।
एसडीएम ने तहसील नौगढ़ के कई गांवों में चलाए जा रहे डोर-टू -डोर विद्युत चेकिंग अभियान में तेजी लाने तथा अवैध कनेक्शन धारकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है ।
एसडीएम के इस अभियान के दौरान अवैध तथा बकायेदारों में हड़कंप मचा रहा। अभियान के दौरान विद्युत विभाग के अवर अभियंता रवि शंकर, गोविंद विश्वकर्मा, देवेश यादव, धनंजय, देवेंद्र विश्वकर्मा, लक्ष्मण अलीम समेत अन्य कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।