नौगढ़ में जितेंद्र कुमार को टिकट मिलने से समर्थकों में खुशी, बंटने लगी हैं गांव-गांव में मिठाइयां
चंदौली जिले की समाजवादी पार्टी द्वारा विधानसभा चकिया से नौगढ़ क्षेत्र के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार को प्रत्याशी घोषित किए जाने से पार्टी कार्यकर्ता व समर्थकों में काफी हर्ष है। खुशी में लोगों ने मिठाई बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी। सपा नेता राजनाथ सिंह यादव के नेतृत्व में बुधवार को जितेंद्र कुमार को प्रत्याशी बनाए जाने पर कस्बा नौगढ़ स्थित दुर्गा मंदिर के पोखरे पर दर्शन पूजन के पश्चात समर्थकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं को मिठाइयां बांटी गई। लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को मीठा खिलाकर खुशी का इजहार किया।
जिला पंचायत सदस्य नौगढ़ आजाद अली अंसारी ने कहा कि सपा के मुखिया ने जो निर्णय किया है। उसका हम सभी नौगढ़ के लोग स्वागत करते हैं। ग्राम प्रधान चंद्रशेखर यादव ने कहा कि जीत सुनिश्चित करने के लिए जोरशोर से कार्यकर्ता और गांव के लोग जुटे हुए हैं।
सपा के अधिकृत प्रत्याशी व पूर्व विधायक जीतेन्द्र कुमार की वकालत करते हुए उदितपुर सुर्रा के अचल सिंह यादव ने कहा कि अब लोग जाति बिरादरी और पार्टी को छोड़ नौगढ़ सम्मान के लिए जितेंद्र कुमार को मतदान करें। राष्ट्रीय अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस तरह राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विधायक पर भरोसा जताया है हम कार्यकर्त उन्हें जीताकर विधानसभा भेजेंगे। हर्ष जताने वालों में आदि शामिल रहे।