नौगढ़ में रेंजर मकसूद हुसैन ने ट्रैक्टर समेत लकड़ी काटते कटर मशीन को पकड़ा, तीन लोगों के विरुद्ध केस 

डीएफओ रामनगर दिनेश सिंह के निर्देश पर वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने ललटेना प्रजाति की झाड़ियों व हरे हरे पेड़ों को काट रहे कटर समेत ट्रैक्टर को पकड़ा है।
 
हरे हरे पेड़ों को काट रहे कटर समेत ट्रैक्टर जप्त 

डीएफओ रामनगर दिनेश सिंह के निर्देश पर वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने ललटेना प्रजाति की झाड़ियों व हरे हरे पेड़ों को काट रहे कटर समेत ट्रैक्टर को पकड़ा है। वन अपराध में शामिल तीन अभियुक्तों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में वन विभाग की टीम ने जंगल में कोरइया के पौधों और ललटेना प्रजाति की झाड़ियों को काटने वाले एक  गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरी कुछ लकडिय़ां, एक मोटरसाइकिल तथा कटर मशीन व अन्य उपकरण जब्त किए गए है। फरार हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर के जरिए वन विभाग की टीम के द्वारा तलाश की जा रही है। 

बताते चलें कि वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन के नेतृत्व में वन विभाग की टीम गश्त पर थी। इस दौरान वन क्षेत्र अमदहां कंपार्टमेंट नंबर नंबर 8 उत्तरी वीट मझगांई  के जंगल से कुछ लोगों के द्वारा ललटेना प्रजाति की झाड़ियां और कोरइया के हरे -हरे पौधों को काटने की सूचना मिली। 

छापेमारी के दौरान जंगल में  झाड़ियां और पौधों को काटते लोग दिखाई दिए। वन विभाग की टीम को देखते ही मौके से सभी लोग भाग गए। मौके से कटर मशीन, बाइक और अन्य संसाधन जब्त किए गए।

वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने चंदौली समाचार को बताया कि  भारतीय वन अधिनियम  1927 की धारा 26/52 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही यूपी 64 V2187 नंबर की मोटरसाइकिल तथा स्वराज ट्रैक्टर  यूपी 64 AA 3887 तथा कटर मशीन, पानी के पीपे  भी जब्त किए गए हैं। इस अभियान में वन दरोगा ओंकार नाथ शुक्ला के अलावा वनरक्षको में चंद्रशेखर यादव, मनीष गुप्ता मेरे भाई सिंह संदीप वर्मा समेत अन्य कर्मचारी शामिल थे। 

लालटेन की झाड़ियों से बनता है भुसी

गौरतलब है कि ललटेना की  झाड़ियों की कटिंग करके ईट भट्ठा में जलाने के प्रयोग में लाया जाता है। यहां जंगल से लकड़ी को सोनभद्र मिर्जापुर और चंदौली की ईट भट्टों पर भेजे जाने की सूचना अधिकारियों को दी गई थी।

नौगढ़ थाना क्षेत्र के इन अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई 

विमलेश पुत्र विद्या विशेश्वरपुर
नीरज पुत्र कालिदास भरदूआ
विक्की पुत्र राम जी मझगाई