नौगढ़ में चीता का चित्र बनाने और निबंध लिखने वाले छात्रों को मिला सम्मान
रविवार को कालेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ रमेश कुमार व वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ रिजवान अली खान ने प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया।
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में गांधी जयंती पर वन विभाग के द्वारा राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में चीता के महत्व पर आयोजित निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को कॉलेज के प्राचार्य और वन क्षेत्राधिकारी द्वारा शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आपको बता दें कि बीते 15 सितंबर को वन विभाग के द्वारा राजकीय महाविद्यालय में चीता के महत्व पर निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था। रविवार को कालेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ रमेश कुमार व वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ रिजवान अली खान ने प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया।
निबंध और चित्रकला में अव्वल आने वाले प्रतिभागी निधि दुबे, युवराज यादव, प्रतीक पांडे, संतोष कुमार, प्रतिमा केसरी, निशा, फरजाना व बब्बून निशा को सम्मान मिला।