जानिए नौगढ़ में कहां लग रहा है तीन दिवसीय बसंत मेला, कौन लोग आ रहे हैं
महर्षि बाल्मीकि संस्थान देवखत में 5 फरवरी से तीन दिवसीय बसंत मेले का आयोजन किया गया है। मेले का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद के उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह करेंगे।
जानिए नौगढ़ में कहां लग रहा है तीन दिवसीय बसंत मेला
कौन लोग आ रहे हैं
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में देवखत गांव स्थित महर्षि बाल्मीकि संस्थान में शनिवार से तीन दिवसीय बसंत मेले का आयोजन होने जा रहा है। इसका उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह करेंगे। संस्था के मंत्री अवध बिहारी मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम के समापन के दिन 7 फरवरी को महंत अन्नपूर्णा मंदिर के पूज्य संत महंत शंकरपुरी महाराज तथा मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय मौजूद रहेंगे।
आपको बता दें कि बसंत मेला का शुभारंभ 5 फरवरी से शुरू होगा। सुबह नौ बजे कलश यात्रा निकालने व जलाभिषेक करने के साथ होगा। अपराह्न तीन बजे से 6 बजे तक कथा वाचिका सुनीता के द्वारा संगीतमय रामकथा का शुभारंभ किया जाएगा। लोक गीत प्रतियोगिता होगी। दूसरे दिन 6 फरवरी रविवार को कुश्ती दंगल, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता व दोपहर में कवि सम्मेलन तथा तीसरे दिन 7 फरवरी सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
बसंत मेला में रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र के अलावा ख्यातिलब्ध समाजसेवी धनपत राज भंसाली, संतोष कुमार अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे।