एक सप्ताह से जला है ट्रांसफार्मर, अंधेरे में ग्रामीण परेशानी, अधिकारी नहीं दें रहे ध्यान
 

चंदौली जिले के नौगढ़ विकास क्षेत्र के तिवारीपुर कस्बे में ट्रांसफार्मर जलने से लगभग दो सौ घरों में अंधेरा छा गया है। भीषण गर्मी और मच्छरों के प्रकोप से लोग परेशान हैं। 

 
ट्रांसफार्मर जलने से लगभग दो सौ घरों में अंधेरा

चंदौली जिले के नौगढ़ विकास क्षेत्र के तिवारीपुर कस्बे में ट्रांसफार्मर जलने से लगभग दो सौ घरों में अंधेरा छा गया है। भीषण गर्मी और मच्छरों के प्रकोप से लोग परेशान हैं। 

कस्बावासियों ने आरोप लगाया कि एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर जला है। शिकायत आनलाइन की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि सरकार ने 48 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलने का फरमान जारी किया है। कई बार सब स्टेशन पर भी शिकायत की गई लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। 


बरहक अली ,हनुमान सेठ, हरिशंकर पटेल, भगत सिंह, इबरार खान, सत्येंद्र वर्मा आदि ने कहा कि विभाग की मनमानी के चलते ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा रहा है। कस्बावासियों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।