नौगढ़ के चुप्पेपुर दलित बस्ती में ट्रांसफार्मर जलने से 5 दिनों से है अंधेरा, नाराज ग्रामीण करने वाले हैं चक्का जाम
योगी सरकार ने जले ट्रांसफार्मरों को बदलने के लिए अधिकारियों को 24 से 72 घंटे का समय दिया है। इसके बावजूद चुप्पेपुर गांव में पांच दिनों बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। इससे 100 से अधिक घर अंधेरे में डूबे हुए हैं।
योगी सरकार ने जले ट्रांसफार्मरों को बदलने के लिए अधिकारियों को 24 से 72 घंटे का समय दिया है। इसके बावजूद चुप्पेपुर गांव में पांच दिनों बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। इससे 100 से अधिक घर अंधेरे में डूबे हुए हैं।
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में थाना क्षेत्र के चुप्पेपुर गांव में कई दिनों से जला 10 केवीए का ट्रांसफार्मर न बदले जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर के पास एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित लोगों ने 24 घंटे में ट्रांसफार्मर न बदले जाने पर नौगढ़ -सोनभद्र मार्ग को जाम करने की चेतावनी भी दी।
आपको बता दें कि चुप्पेपुर गांव की दलित बस्ती में लगा 10 केवीए का ट्रांसफार्मर पांच छह दिनों से जला पड़ा है। इससे गर्मी के दिन में ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रांसफार्मर जल जाने से उन्हें पानी के लिए भी मुश्किल उठानी पड़ रही है। वहीं मोबाइल चार्ज करने के लिए आसपास के गांवों में भटकना पड़ रहा है।
चुप्पेपुर गांव के शक्ति कुमार ने चंदौली समाचार को बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की सूचना विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर भी दी गई थी पर, उन्होंने सिर्फ आश्वासन दिया। बिजली के अभाव में बस्ती के लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे में ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो वह नौगढ़ -सोनभद्र मार्ग को जाम करेंगे।
इस मौके पर धरना प्रदर्शन करने वालों में शक्तिमान कुमार, हरिदेव सिंह, मकरध्वज, छोटेलाल, महाबल, बाबूलाल, धनेश, सूरजमल, सनी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।