देखिए वीडियो... नौगढ़ में धू-धू कर जलने लगा ट्रांसफार्मर, फटने की आशंका में भागने लगे लोग
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में विकास खंड कार्यालय परिसर के पीछे रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई । जब 163 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर अचानक धू धू कर जलने लगा।
तेज आवाज के साथ आग की लपटें उठती देख, मौके पर भगदड़ मच गई। अनहोनी से बचने के लिए लोग अपने वाहन व सामान आदि लेकर भागने लगे। विस्फोट होने की आशंका में लोग तेजी से दूर हो गए।
<a href=https://youtube.com/embed/MayuH0LwDNw?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/MayuH0LwDNw/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">
आपको बता दें कि ट्रांसफार्मर की तेज आवाज और उठ रही लपटों के चलते विद्युत सब स्टेशन नौगढ़ की तरफ जाने वाले मार्ग पर आवागमन भी बाधित रहा। साथ ही आपूर्ति भी बाधित हो गई है।