नौगढ़ के दो थाना क्षेत्रों में चिलम सुलगाने के दौरान निकली चिंगारी से दो मकान, 14 बीघा गेहूं की फसल राख
एक गंजेड़ी के गांजा पीने का शौक गेहूं की फसल के सामने जागृत हो गया। चिलम सुलगाने के दौरान निकली चिंगारी से 6 किसानों का 14 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। तेज हवा के झोंको ने चिंगारी को आग का शोला बना दिया और देखते- देखते दो मकानों को जलाकर राख कर दिया।
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चकरघटृटा थाना क्षेत्र के जयमोहनी भूर्तियां और नौगढ़ थाना क्षेत्र के पिपराही गांव में रविवार की दोपहर पुआल में सुलगती आग की चिंगारी से दो घरों में आग लग गई। आग इतनी विकराल हो गई कि उसने आसपास रखे पुआल और गेहूं की फसलों को अपनी चपेट में ले लिया। सब कुछ नष्ट होने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। आपको बता दें कि आग लगने से छह किसानों के 14 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
जयमोहनी गांव के पाल बस्ती में श्रीनाथ, रामचंद्र और गोविद गेहूं की मड़ाई के लिए फसल काटकर खलिहान में रखे थे। जबकि पिपराही गांव के मुस्लिम बस्ती में पुआल के ढेर में दोपहर में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे खुश्दिल, शहाबू और सलीम की 4 बीघा गेहूं की फसल के साथ पुआल का ढेर भी जलकर राख हो गया।
उधर जयमोंहनी गांव के पाल बस्ती में अगलगी की घटना से करीब दस बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। दोपहर में तेज हवा के झोंके में खलिहान में लगी आग की चिंगारी ने राजेंद्र पाल और सियाराम पाल के घर को अपनी जद में ले लिया। इससे घर में रखा राशन, बिस्तर, कपड़ा, चारपाई, लकड़ी के संदूक में रखा सात हजार नगदी, राशन कार्ड, आधार कार्ड के अलावा जरूरी कागजात व गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अलख नारायण ने बताया कि फायर बिग्रेड को फोन करने के बाद भी गाड़ी के काफी देर से पहुँचने के कारण गरीबों की फसल और आशियाना जलकर राख हो गया।
फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेट से पहुंचने पर बस्ती के लोगों ने फायर ब्रिगेड जवानों को काफी भला-बुरा कहा।