नौगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर.... वॉलिंटियर्स दे रहे हैं स्वच्छता का संदेश
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में राजकीय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से आयोजित सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवक व सेविकाओं ने स्वच्छता अभियान चलाते हुए शिविर स्थल कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय नौगढ़ प्रथम का परिसर तथा दुर्गा मंदिर परिसर व पोखरे की साफ सफाई की और लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया।
आपको बता दें कि कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा वालंटियर्स को सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण फार्म भरवाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। भोजनावकाश के बाद बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता डॉ तेज प्रकाश सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका पर अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर का मुख्य उद्देश्य अनुशासन में रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है। कहा कि इससे कार्यों को निष्ठा पूर्वक करने के साथ ही छात्र- छात्राओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा होता है।
कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर डॉ अनुराग सिंह ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना मुझको नहीं, तुझको पर विश्वास करती है। शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के द्वारा जन जागरूकता फैलाने में मदद करती है। बौद्धिक सत्र में सभी स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।
बौद्धिक सत्र में राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रमेश चंद्र, हिंदी साहित्य के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शीतला प्रसाद, महेंद्र कुमार के अलावा सभी स्वयं सेवक उपस्थित थे।