नौगढ़ के राजकीय महाविद्यालय में वालंटियर्स ने साफ -सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
चंदौली जिले में तहसील नौगढ़ के राजकीय महाविद्यालय में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रथम सत्र में एनएसएस वॉलिंटियर्स ने महाविद्यालय परिसर की सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया।
आपको बता दें कि वालंटियर्स ने इस मौके पर परिसर में मानसून सत्र में लगे पौधों के थाले बनाने के बाद उनकी सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड का भी बंदोबस्त किया। शिविर के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर डॉ अनुराग सिंह ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
डॉ रमेश चंद्र ने कहा कि तन -मन को स्वच्छ रखने के लिए अपने आसपास की आबो हवा को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है। देश के लोग स्वच्छ और निरोग रहेंगे तो राष्ट्र की शक्ति बढ़ेगी। शिविर कार्यक्रम में बच्चों ने परिसर में झांड़ू लगाया। मैदान और परिसर में पड़े कूड़ा करकट को उठाकर निस्तारित किया।
द्वितीय सत्र में वॉलिंटियर्स को मतदान जागरूकता अभियान के बारे में जागरुक किया गया। महाविद्यालय की वालंटियर्स गुंजा, निशा, दीपशिखा, पूनम, सोनम, रितिका, अनुष्का आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ तेज प्रकाश सिंह ने शत -प्रतिशत मतदान के लिए बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया।
इस मौके पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शीतला प्रसाद, असिस्टेंट प्रोफेसर पूजा यादव आदि उपस्थित रहे।