नौगढ़ में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की शपथ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
 

जिला धिकारी के निर्देश पर विकास खंड नौगढ़ परिसर में पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सेवक तथा सफाई कर्मियों को जॉइंट वीडियो गुरु शरण श्रीवास्तव के द्वारा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की दिलाई गई।

 

नौगढ़ में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की शपथ

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में जिलाधिकारी संजीव कुमार  के निर्देश पर  विकास खंड नौगढ़ मुख्यालय पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा पंचायत सफाई कर्मियों की संयुक्त रूप से शपथ दिलाई गई।  

बताते चलें कि मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही मतदाता जागरूकता के लिए प्रयास आरंभ कर दिए गए हैं। सोमवार को जॉइंट वीडियो गुरु शरण श्रीवास्तव के द्वारा विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी, रोजगार सेवक तथा सफाई कर्मियों को शपथ दिलाई गई।  एडीओ पंचायत प्रेमचंद्र ने कहा की पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा सफाई कर्मी  टीम बनाकर गांव- गांव मे जाकर  मतदाताओं को जागरूक करें, जिससे मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। ब्लाक मुख्यालय से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। 

महिला बाल विकास विभाग की मुख्य सेविका इंदु बाला व एडीओ पंचायत प्रेमचंद्र ने संयुक्त रूप से मतदाता  जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में  महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं व स्वयं सहायता समूह की कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी की। उन्होंने नारों के माध्यम से आह्वान किया कि सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो।

इस मतदाता जागरूकता रैली में जॉइंट वीडियो गुरु शरण श्रीवास्तव, मुख्य सेविका मुन्नी देवी के अलावा आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों में रेनू जायसवाल, गंगा देवी, कलावती सिंह, मीरा यादव, गीता देवी, सविता, सरस्वती,  निशा, अनीता, कुसुमलता, सीमा, रामनाथ, ज्ञानधर आदि लोग मौजूद रहे।