नौगढ़ में जली बीडी़ के चिंगारी ने गेहूं की फसल को जलाकर किया राख

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बरबसपुर गांव में जली बीड़ी से निकली चिंगारी ने खेत में खड़ी गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया।
 
जली बीड़ी से निकली चिंगारी ने खेत में खड़ी गेहूं की फसल को जलाकर zकिया राख

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बरबसपुर गांव में जली बीड़ी से निकली चिंगारी ने खेत में खड़ी गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया। एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने हल्का लेखपाल को मुआवजा दिलाने की कार्रवाई तत्काल पूर्ण करने को कहा है। 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बरबसपुर गांव में बीडी़ से निकली चिगारी ने करीब एक बीघा गेहूं की खेत में खड़ी फसल को राख कर दिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते देखते खेतों में खड़ी फसल जलने लगी। हालांकि गांव वालों के प्रयास से अग्निकांड की बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।

आपको बता दें कि बरबसपुर गांव में हुई अगलगी की घटना में अलीम, मुहम्मद इंशा की लगभग 25 बिस्वा  खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।   उनकी माने तों घर से बाहर खेतो में कुछ लोग बीडी़ पीने के बाद अधजली बीड़ी फेंक दिया था। हवा के झोंकों से सुलगने के बाद बीडी़ से निकली चिगारी ने गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया। गांव के लोगों के प्रयास से सैकड़ों बीघा फसल जलने से बच गई। 

बताया जा रहा है कि आग लगने से गरीब किसानों के समक्ष अब  समस्या उत्पन्न हो जाएगी। काफी मेहनत के बाद खेतों में गेहूं की फसल लहलहा रही थी। इसे देख किसानों के चेहरे खिल उठे थे लेकिन अंतिम समय मे कटनी के समय आग लगने से काफी नुकसान हो गया। गांव के प्रधान प्रतिनिधि जमीर अहमद ने बताया कि हल्का लेखपाल को जानकारी दे दी गई है।

एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता बोले

 हल्का लेखपाल की रिपोर्ट मिलते ही पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि उपलब्ध कराया जाएगा।