मायके में रह रही महिला को सर्प ने डसा, चकरघट्टा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव की घटना में महिला की मौत
मृतका का भाई कृष्ण कुमार गांव का प्रधान, मायके में रह रही महिला की मौत
चंदौली जिले के नौगढ़ चकरघट्टा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में मायके में रह रही दुलारी (27) पत्नी नीरज जायसवाल को देर रात सर्प ने डस लिया उसे, शनिवार को सुबह परिजन सीएचसी नौगढ़ ले गए, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका की शादी पन्नू गंज थाना क्षेत्र के तुर्ती गांव में हुई थी। काफी दिनों से वह मायके में अपने भाई कृष्ण कुमार जयसवाल जो शाहपुर गांव के प्रधान भी हैं, रह रही थी। वह प्रतिदिन की भांति भोजन करने के बाद गर्मी होने के कारण आंगन में ही जमीन पर सो गई। लगभग दो बजे रात उसे सर्प ने डस लिया और महिला की चीख निकली तो घर वाले जग गए।
उसने सांप को डसने की बात अपने भाई को बताते हुए मुंह से झाग फेंकने लगी। परिजन उसे झाड़-फूंक कराने के बाद सुबह सीएचसी नौगढ़ ले आए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।