गर्भवती, धात्री महिलाओं का टीकाकरण के साथ होगा पंजीकरण, खराब प्रगति पर अधीक्षक ने दी कार्यवाही की चेतावनी
हर व्यक्ति का बनेगा आभा कार्ड
आशाओं को दी जिम्मेदारी
आईडी कार्ड पर डॉक्टर की लिखी दवा और मर्ज के बारे में मिलेगी जानकारी
चंदौली जिले के नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को स्वास्थ्य कर्मियों के साथ शत् प्रतिशत टीकाकरण हेतु तथा आभा आईडी कार्ड अभियान की समीक्षा की गई। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल ने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। कार्य समय से और सही तरीके से किया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत हर व्यक्ति की आभा आईडी बनाया जाना है। इसके तहत 14 अंकों का एक नंबर जारी होगा। इस आईडी पर डॉक्टर की लिखी दवा और मर्ज के बारे में सारी जानकारी होगी। चिकित्सा अधीक्षक ने सीएचओ और एनम को निर्देशित किया कि वह आशाओं के कार्य की प्रतिदिन समीक्षा करें और रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि सभी आशाएं आभा आईडी बनाने में सहयोग प्रदान करें अभियान में खराब प्रगति पर संबंधित गांव की आशाओं पर कार्रवाई की जाएगी। सभी एनम गर्भवती महिलाओं को टीडी प्रथम व द्वितीय डोज के साथ शत-प्रतिशत टीकाकरण करें। अब तक हुए सर्वे, टीकाकरण तथा आभा आईडी कार्ड अभियान की समीक्षा की गई।
इस बैठक में बताया गया कि बारिश होते ही जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ जाएगा। सीएचओ, एनएमए व अन्य स्वास्थ्य कर्मी लोगों को साफ-सफाई, पूरी आस्तीन की शर्ट पहनने, शुद्ध पेयजल आदि के बारे में जागरूक करें। क्षेत्र में गर्भवती व धात्री महिलाओं के टीकाकरण के साथ पंजीकरण भी करें। गांव में तैनात आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद लें।
इस दौरान स्टाफ नर्स स्नेहलता, सीएचओ में सर्वजीत, आलोक, चांदनी जायसवाल, गीता मेहता, रजनी मौर्य आदि मौजूद रहीं।