नौगढ़ इलाके में शुरू हो गयी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई, 4 अस्पतालों को कराया बंद

यहां पर चल रहे बिना पंजीकरण के अवैध रूप से अस्पतालों में धड़ल्ले से ऑपरेशन होने की शिकायत की गयी थी। इसीलिए इन हॉस्पिटलों को चेतावनी देकर बंद करा दिया गया।
 

 मुख्यमंत्री के सीएम पोर्टल पर हुयी थी शिकायत

चार निजी हॉस्पिटल पर टीम का छापा

एसीएमओ डॉ विजय प्रकाश ने की थी इनकी जांच

न मौके पर डॉक्टर मिले और न ही पंजीकरण

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देश पर मंगलवार को कस्बा नौगढ़ में बिना  पंजीकरण के संचालित चार निजी हॉस्पिटल को जिले से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बंद करा दिया।  मुख्यमंत्री के सीएम पोर्टल पर हुयी शिकायत के बाद यह कार्रवाई शुरू हुयी है।

एसीएमओ डॉ विजय प्रकाश ने चारों को नोटिस जारी कर सीएमओ कार्यालय में पंजीकरण संबंधी दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के सीएम पोर्टल पर और सीएमओ को किसी ने कस्बा नौगढ़ में पंजीकरण के बिना निजी हॉस्पिटल व क्लीनिक चलने की शिकायत मिली थी। जिले से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम में एसीएमओ डॉ विजय प्रकाश, डॉ सीपी सिंह व  सीएचसी प्रभारी डॉ  अवधेश पटेल को साथ लेकर सदल बल के साथ कस्बा में संचालित शाश्वत हेल्थ केयर हॉस्पिटल, नवजीवन धारा हॉस्पिटल, सुरक्षा हॉस्पिटल पर जाकर जांच की, लेकिन मौके पर कोई चिकित्सक नहीं मिला। उस समय वहां पर किसी ने अस्पताल के पंजीकरण संबंधी कोई दस्तावेज भी नहीं दिखा पाए। इसके बाद कस्बा में ही जनसंपर्क हॉस्पिटल पर जांच की, तो वहां पर करीब एक साल से पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं होना पाया गया।

बताया जा रहा है कि यहां पर चल रहे बिना पंजीकरण के अवैध रूप से अस्पतालों में धड़ल्ले से ऑपरेशन होने की शिकायत की गयी थी। इसीलिए इन हॉस्पिटलों को चेतावनी देकर बंद करा दिया गया।

एसीएमओ डॉ विजय प्रकाश ने बताया कि चारों हॉस्पिटल के संचालकों को नोटिस जारी कर पंजीकरण संबंधी दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं और सबको अस्पताल को बंद करने के लिए कह दिया गया है।