शौचालय में खेल करने वालों पर गिरने लगी गाज, इन पर हुई कार्रवाई
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ विकास खंड के नरकटी गांव में शौचालय निर्माण में धांधली किए जाने की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने शनिवार को जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे को ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
इसके साथ ही साथ डीएम की सख्ती के बाद स्वच्छता मिशन के तहत अब तक शौचालय निर्माण न कराने वाले लाभार्थियों पर पंचायत सचिवों ने भी शिकंजा कसते हुए लगभग 500 लाभार्थियों को नोटिस जारी कर दिया है। चेताया है कि 15 दिन के अंदर शौचालय निर्माण नहीं कराया गया तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
बताया जा रहा है कि विकास खंड के 43 ग्राम पंचायतों में शौचालय विहीन लाभार्थियों को चिह्नित करने के बाद योजना के तहत ग्राम प्रधान और पंचायत सचिवों द्वारा छह हजार रुपये की पहली किश्त उनके बैंक खाते में भेज दी गई थी। लेकिन काफी संख्या में लाभार्थियों ने खातों में धनराशि पहुंचने के बाद भी अब तक शौचालयों का निर्माण नहीं कराया है।
पंचायतों को उम्मीद थी की किश्त मिलते ही शौचालय का निर्माण शुरू हो जाएगा। पहली किश्त मिलने के बाद प्रधान और सेक्रेटरी लाभार्थियों के फोटो लेकर सत्यापन कराकर दूसरी किश्त जारी कराने का प्रयास करेंगे लेकिन लाभार्थियों ने इसके लिए आवेदन ही नहीं किया। यही नहीं पहली किश्त से मिले खाते का धन निकालकर दूसरे कामों में लगा दिया। पंचायतों में नोडल अधिकारियों के रूप में नियुक्त अधिकारियों ने कार्य का सत्यापन किया तो पता चला कि 500 से अधिक लाभार्थियों में कुछ ने निर्माण ही नहीं शुरू कराया और कुछ ने निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया है।
पिछले समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने अधूरे शौचालय की शिकायत मिलने पर सख्त रूख अपनाते हुए नरकटी गांव के ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया था। नोडल अधिकारियों का वेतन भी अवरुद्ध कर दिया था। अब कार्रवाई के डर से पंचायत सचिवों ने कई लाभार्थियों को नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों में कार्य शुरू करने को कहा है। साथ ही प्रथम किस्त की धनराशि खातों में मिलने के बाद भी निर्माण कार्य हुए विलंब का कारण पूछा है।