गांजा तस्करी पर कसा शिकंजा, चकरघट्टा थानाध्यक्ष पर गिरी गाज
इस सफलता के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई, और एसपी आदित्य लांग्हे ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चकरघट्टा थानाध्यक्ष को पुलिस लाइन भेज दिया।
Sep 24, 2024, 20:47 IST
चंदौली जिले में नौगढ़ से बिहार बॉर्डर से हो रही गांजा तस्करी को लेकर लंबे समय से चकरघट्टा थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे थे। लगातार निगरानी के बावजूद एक भी तस्कर की गिरफ्तारी न होने से मामला तूल पकड़ने लगा।
आपको बता दें कि आज सुबह नौगढ़ पुलिस ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए चकरघट्टा बॉर्डर पर 10 लाख रुपये का गांजा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इस सफलता के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई, और एसपी आदित्य लांग्हे ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चकरघट्टा थानाध्यक्ष को पुलिस लाइन भेज दिया।
पुलिस की इस कार्रवाई ने तस्करों के बीच हड़कंप मचा दिया है और विभाग के अंदर भी जवाबदेही तय करने का संदेश साफ कर दिया है।