केवल कोरी घोषणा साबित हो रहा है नौगढ़ का क्वारेंटाइन वार्ड, ये है हाल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
नौगढ़ चंदौली कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला अधिकारी चंदौली नवनीत सिंह चहल द्वारा राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में क्वॉरेंटीन वार्ड का चयन किया गया। तहसील नौगढ़ के राजकीय महाविद्यालय के तीन कमरों को क्वॉरेंटिन वार्ड बनाया गया, जिसमें कहा गया था कि 20 बेड लगाया जाएगा। जिसमें बाहर से आए हुए व्यक्तियों को रखा जायेगा ।
राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में ड्यूटी में उपस्थित सफाई कर्मचारी ज्ञानधर व कमलेश कुमार के द्वारा बताया गया कि यहां पर हम 8 लोगों को 1 अप्रैल से नियुक्त किया गया है, लेकिन अभी आज तक हम लोगों को किसी भी प्रकार का स्वास्थ्य संबंधित सुरक्षा उपकरण नहीं मिला है। न ही मास्क मिला है और न ही सैनिटाइजर हैंड ग्लब्स भी नहीं उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा यहां पर किसी कमरे में अभी तक कोई बेड भी नहीं लगाया गया है।