भैसौड़ा शरीफ के सालाना उर्स पर सावधानी व भीड़ जमा न करने के निर्देश
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भैसौड़ा में हजरत हाजी हाफ़िज सुलेमान रहमतुल्लाह अलैह (भैसौड़ा शरीफ) का सलाना उर्स प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 21 मार्च को मनाया जाएगा । लेकिन प्रशासन ने कोरोना वायरस को लेकिन मजार या आस पास जगहों पर भीड़ भाड़ न होने का निर्देश दिया है।
साथ ही यह भी कहा कि लोगों को हजरत हाजी हाफ़िज सुलेमान रहमतुल्लाह अलैह का उर्स मुबारक 21 मार्च को गुस्ल, गागर, चादर, कुरान खानी,तकरीर के बाद लंगर का प्रोग्राम करके वापस चले जाना चाहिए और रात में होने वाले कौव्वाली के प्रोग्राम को न किया जाए।
इसके साथ साथ मौके पर शिरनी (प्रसाद) के अलावा कोई दुकानें नहीं लगाने के लिए निर्देश दे रखा है।
आपको बता दें कि इस उर्स मुबारक पर क्षेत्र लोगों के साथ साथ कई जिलों व कई प्रांतों के लोग आते हैं । वही जायरीन माथा टेकते है और मन्नत की शिरनी, चादर चढ़ाते हैं व फातिहा पढ़ते है ।